अक्षय कुमार एक बार फिर कॉमेडी का तड़का लगाने जा रहे हैं लेकिन एक नये अंदाज में, जी हां अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की फिल्म ''गुड न्यूज'' का ट्रेलर रिलीज हुई है। फिल्म का ट्रेलर को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी हैं।
नयी दिल्ली। अक्षय कुमार की हाल ही में कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 4 रिलीज हुई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है।इसके बाद अक्षय कुमार एक बार फिर कॉमेडी का तड़का लगाने जा रहे हैं लेकिन एक नये अंदाज में, जी हां अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की फिल्म 'गुड न्यूज' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी हैं। फिल्म सरोगेसी (In vitro fertilisation) से बच्चा होने पर आधारित है। आइए जानते हैं कैसा है ट्रेलर-
ट्रेलर से समझ आती है फिल्म की कहानी
ट्रेलर की शुरुआत होती है अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की डॉक्टर से मुलाकात के साथ, जिसमें डॉक्टर पूछता है कि आपकी अपनी वाइफ के साथ संबंध कैसे हैं। जिसका जवाब अक्षय कुमार और करीना अलग-अलग देते हैं। फिल्म के ट्रेलर में जो कहानी दिखाई गई है उसमें दो फैमली अक्षय-करीना और दिलजीत-कियारा एक अस्पताल में आईवीएफ का ट्रीटमेंट लेने के लिए आते हैं। दोनों का फिल्म में सरनेम 'बत्रा' होता है। सरनेम एक होने के कारण आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान दोनों के वीर्य एक्सचेंज हो जाते हैं। यानी की दिलजीत का वीर्य करीना में फर्टीलाइज कर दिया जाता है और अक्षय का किराया में... बस यहीं से शुरू होती है फिल्म की कहानी।
रिव्यू
काफी दिन बाद बॉलीवुड में कुछ नया देखने को मिल रहा है। फिल्म 'गुड न्यूज' का ट्रेलर देखकर मजा आ रहा है और साथ ही हंसी भी आती है। फिल्म में अक्षय कुमार और करीना की जोड़ी लंबे समय बाद देखने को मिल रही है। ट्रेलर में अपने पंजाबी अंदाज में कॉमेडी करते हुए दिलजीत दोसांझ झक्कास लग रहे हैं। कबीर की सीधी-साधी प्रीति भी इस फिल्म में काफी चुलबुली नजर आ रही हैं। फिल्म में पंच लाइन काफी शानदार है जो किसी में बच्चा चाहने वाले कपल की फिलिंग से कनेक्ट करती है। ट्रेलर में करीना अक्षय से कहती हैं कि 'क्या तुम्हें बच्चा चाहिए या नहीं? जिसके जवाब मे अक्षय कहते हैं कि हां बिलकुल चाहिए लेकिन ऐसे नहीं कि बेडरूम में जाते वक्त ऐसा लगे की सर्जिकल स्ट्राइक पर जा रहा हूं'। बेबी ट्राइ करने वाले कपल की कहानी को फिल्म में दिखाया गया हैं। फिल्म का ट्रेलर तो काफी शानदार है अब देखना होगा कि फिल्म कैसी होगी।